National

छात्राओं को आगे बढ़ते देख खुश हूं: मोदी

अलगाववादी नेताओं पर सख्त रूख, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, हुर्रियत नेताओंnarendra-modi

narendra-modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभिन्न परीक्षाओं में सफलता पाने वाली छात्राओं को बधाई दी और कहा कि वह ‘लड़कियों को आगे बढ़ते देख खुश हैं।’ मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, परीक्षाओं में अच्छे नंबर पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई हो। छात्राओं को चमकते या आगे बढ़ते देखकर खुश हूं।

मोदी ने मध्य प्रदेश निवासी गौरव नामक छात्र का जिक्र किया, जिसे 89 प्रतिशत नंबर मिले लेकिन उसका परिवार इससे खुश नहीं है, क्योंकि वे चाहते थे कि वह 90 प्रतिशत नंबर लाए। मोदी ने गौरव को दिए अपने संदेश में कहा, “मैंने तुम्हारा पत्र पढ़ा और मुझे यकीन है कि यहां तुम जैसे और भी होंगे। उन्होंने कहा, “हर चीज में नकारात्मकता क्यों ढूंढी जाए? बेहतर होता कि तुम्हारे आसपास मौजूद हर कोई तुम्हारे नंबरों का जश्न मनाता।

=>
=>
loading...