SportsTop News

रियो पैरालम्पिक (ऊंची कूद) : भारत के मारियप्पन को पुरुष वर्ग में स्वर्ण

भारत के ऊंची कूद एथलीट, मारियप्पन थांगावेलु, पैरालम्पिक खेलों, ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदकrio paralympics 2016 high jump mariappan
भारत के ऊंची कूद एथलीट, मारियप्पन थांगावेलु, पैरालम्पिक खेलों, ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक
rio paralympics 2016 high jump mariappan

रियो डी जनेरियो| भारत के ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने यहां जारी पैरालम्पिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा मारियप्पन के हमवतन और ऊंची कूद एथलीट वरुण सिंह भाटी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में जहां एक ओर मारियप्पन ने 1.89 मीटर की कूद लगाई। वहीं, भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 1.86 मीटर की कूद लगाई। अमेरिका के सैम ग्रेवे ने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता।

=>
=>
loading...