NationalTop News

खत्म नहीं हुआ ख़तरा : कल फिर से इन राज्यों में आ सकता है तूफान, इन बातों का रखें खास ध्यान

बीते दिनों यूपी और राजस्थान में आये तूफान ने 100 से भी ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया, करीब 300 लोग घायल हुए। 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चले तूफान ने जमकर तांडव मचाया। न जाने कितने बिजली के खंबे, पेड़, घर और दुकानें उजड़ गईं। लेकिन इसके बावजू अभी भी ये ख़तरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिये चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए खास तौर पर चेतावनी जारी की है। वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में देखने को मिल सकता है। वहीं बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से सटे इलाकों में मौसम अधिक अप्रत्याशित हो सकता है।

इस आंधी-तूफान आये तो पहले से ही सतर्क रहें, इसके लिए बस आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे। आइये हम आपको बताते हैं-

कैसे करें बचाव

  1. आंधी-तूफान के हालात में घर से बाहर बिलकुल न निकलें।
  2. अगर कहीं रास्ते में फंस गये हैं तो कोशिश करें आसपास किसी पक्के मकान में शरण लें।
  3. पेड़ या टिन शेड के नीचे बिलकुल न खड़े हों।
  4. ऑफिस से निकलते समय अगर मौसम खराब हो गया है तो घर जाने की जल्दी बिलकुल न करें और आंधी रुकने का इंतजार करें।
  5. ऐसे हालात में ऐसी जगह बिलकुल न खड़े हों जहां पर बिजली का खंबा हो या तार आसपास हों। घर में हैं तो टॉर्च और जरूरी सामान पास में रखें।
=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor