Regional

हर महीने अकाउंट में आ जाएंगे 20,000 रु, बस अंबानी के दामाद के लिए करना है ये काम

 

नई दिल्ली। अगर आप भी घर बैठे 15-20 हजार रु महीना कमाना चाहते हैं तो वाटर एटीएम लगाकर आप ऐसा कर सकते हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी जिस पीरामल परिवार में होने जा रही है, उसकी एक कंपनी के साथ साथ मिलकर भी आप वाटर एटीएम खोल सकते हैं। वैसे भी गर्मी का सीजन आ गया है लोगों को साफ़ पानी की जरुरत तो पड़नी ही है।

बता दें कि पीरामल सर्वजल पीरामल फाउंडेशन का हिस्‍सा है। ऐसे में पीरामल सर्वजल के साथ मिलकर आप वाटर एटीएम की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसके साथ ही घर बैठे आपको 15-20 हजार की कमाई आसानी से हो सकती है।

जिस तरह अभी पैसे निकालने आप एटीएम का रुख करते हैं। उसी तरह आप वाटर एटीएम लगा सकते हैं। जिसके जरिए लोग आसानी से शुद्ध पानी ले सकते हैं।यूजर वाटर एटीएम में क्वॉइन या नोट के जरिए पानी को छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर तक के जार में ले सकता है। इस तरह के एटीएम में इनबिल्ट आरओ सिस्टम होता है। पीरामल सर्वजल कंपनी वाटर एटीएम के लिए फिलहाल 16 राज्‍यों में फ्रेंचाइजी दे रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH