International

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 71वां सत्र शुरू

संयुक्त राष्ट्र महासभा, 71वां सत्र शुरू, गरीबी व भूख की समस्या मिटाने, समानता बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षाunited nations
संयुक्त राष्ट्र महासभा, 71वां सत्र शुरू, गरीबी व भूख की समस्या मिटाने, समानता बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षा
united nations

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मंगलवार को 2030 तक गरीबी व भूख की समस्या मिटाने, समानता बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षा करने सहित संयुक्त वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के प्रयासों पर ध्यान देने के साथ अपने 71वें सत्र की शुरुआत की। इस सत्र की शुरुआत महासभा के 71वें सत्र अध्यक्ष पीटर थॉमसन ने की। फिजी में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत थॉमसन को जून में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्तमान पद के लिए चुना गया था।

वार्षिक महासभा सत्र के उद्घाटन से कुछ मिनट पहले थॉमसन ने अपना दाहिना हाथ उठाकर संयुक्त राष्ट्र चार्टर की एक प्रति को उठाया और पद की शपथ ली। यूएनओ के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले महासभा अध्यक्ष हैं। पूरे विश्व को एसडीजी लागू करने के लिए अपनी संस्था के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए महासभा अध्यक्ष ने अपनी सात और पांच वर्ष की दो पोतियों को महासभा के हॉल में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, “ये दोनों 2030 तक दो युवा वयस्क होंगी, जो 17 सतत विकास लक्ष्यों के समूह एसडीजी के लिए निर्धारित आखिरी समय सीमा है।”

=>
=>
loading...