IANS News

भगत सिंह की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित करम राजपाल

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)| अभिनेता करम राजपाल ‘चंद्रशेखर’ में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की भूमिका निभाएंगे। अपनी इस भूमिका को लेकर वह उत्साहित हैं क्योंकि यह उनका ड्रीम रोल है। पंजाब से करम ने कहा, जब मैं 10 वर्ष का था, तो मेरा बड़ा भाई भगत सिंह का अनुसरण करता था। वह वैसे ही कपड़े और पगड़ी पहनता था। मैं अपने भाई से प्रेरित था और इसी ने मुझे यह प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, मैं हमेशा से इस भूमिका को निभाना चाहता था और व्यक्तिगत तौर पर भी मैं उनके जीवन की यात्रा, संघर्ष और न्याय व देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान से प्रभावित था। मैं जिस परिवार से हूं वहां भगत सिंह को भगवान से कम नहीं समझा जाता।

‘नामकरण’ के अभिनेता ने कहा, जब मैंने अपने पिता को बताया कि मैं अनिरुद्ध पाठक के शो ‘चंद्रशेखर’ में भगत सिंह की भूमिका निभा रहा हूं तो उनकी आंखें भर आईं।

=>
=>
loading...