EntertainmentTop News

श्रीदेवी की मौत की जांच संबंधी याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने किया खारिज

बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी  की बीते फरवरी महीने में मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी मौत की जांच कराने के लिए याचिका दायर की गई। लेकिन अब इसे सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। अभिनेत्री की दुबई के होटल के एक बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश एएम खानविलकर और न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज कर दी। वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सवाल उठाया था कि 5.7 फुट लंबा शख्स 5.1 फुट बाथटब में कैसे डूब सकता है।

विकास ने मांग की थी कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत से संबंधित मेडिकल दस्तावेज और दुबई पुलिस द्वारा की गई जांच से संबंधित दस्तावेज भारत मंगाए जाए। उन्होंने मामले की जांच स्वंतत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की। विकास सिंह ने अदालत को बताया कि 24 फरवरी को अभिनेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।

उन्होंने श्रीदेवी के बीमा कवरेज का भी जिक्र किया। याचिकाकर्ता सुनील सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor