Uttar Pradesh

जेकेपी के महा अभियान ‘मेरी सुरक्षा मेरे हाथ’ के लिए मेरी शुभकामनाएं: शुभांगी अत्रे

शुभांगी
शुभांगीमहिलाओ के सम्मान और सुरक्षा का बीड़ा उठाये कृपालु महिला महाविद्यालय  में 18 सितम्बर को प्रतापगढ़, कुंडा में 6000 छात्राओं की सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग अभियान ‘मेरी सुरक्षा मेरे हाथ’ का एक अद्भुत और भव्य रूप दिखाई देगा, जिसकी चर्चा सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पुरे देश में हो रही है और इसका असर टेलीविज़न की दुनिया में भी देखने को मिल रहा है।
टेलीविज़न का पसंदिता शो ‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे ने जगद्गुरु कृपालु परिषद् और यशभारती सम्मान प्राप्त अभिषेक यादव को बधाई देते हुए कहा कि   “18 सितंबर को होने जा रहे महा अभियान ‘मेरी सुरक्षा मेरे हाथ’ जो की कृपालु महिला महाविद्यालय में हो रहा है जहाँ हमारे देश की 6000 लड़कियां आत्मरक्षा का प्रदर्शन करेंगी उसके लिए जगद्गुरु कृपालु परिषद् और यशभारती सम्मान प्राप्त अभिषेक यादव को ढेर सारी शुभकामनायें।”
इसी कड़ी में ‘भाभी जी घर पर है’ के हप्पू सिंह यानि योगेश त्रिपाठी ने हप्पू सिंह स्टाइल में जेकेपी और उनके इस कदम की सराहना करते हुए ढेर सारी बधाइयों की निछावर भी दे डाली। उन्होंने कहा कि  महिला सुरक्षा के इस महा अभियान के लिए मेरी और मेरी टीम की तरफ से अभिषेक यादव और जगद्गुरु कृपालु परिषद् को बहुत बहुत बधाई।
=>
=>
loading...