Sports

‘बहुत चालू है कुंबले, उसे पता है कि कब क्या करना है’

मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले, विराट कोहलीanil kumble muttiah muralitharan
मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले, विराट कोहली
anil kumble muttiah muralitharan

कोलकाता। अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले बहुत चालू हैं और उन्हें पता है कि किस परिस्थिति में क्या करना है।

मुरलीधरन का यह भी मानना है कि कुंबले के साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारत आने वाली घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि भारत के पास आने वाले सीजन में घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले 13 टेस्ट मैचों में तीन मजबूत टीमों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने का बढ़िया मौका है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी हराने का मौका है भारत के पास

अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर ने कहा, ‘कुंबले बहुत चतुर हैं और परिस्थितियों को बखूबी जानते हैं। कुंबले को पता होता है कि उन्हें क्या करना चाहिए। मुझे लगता है कि भारतीय टीम कुंबले के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी और उनके पास सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है।’

अच्छा काम कर रहे हैं विराट

विराट की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर मुरलीधरन ने कहा, ‘विराट भी अच्छा कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत विदेशी धरती पर मैच जीत रहा है। आप यही चाहते हो। मुझे लगता है कि भारत के पास सबसे बड़ा फायदा है कि उनके स्पिनर बेहतरीन हैं और बल्लेबाज हालात को बखूबी जानते हैं।’

=>
=>
loading...