IANS News

उप्र : झांसी में तालाब किनारे दी गई युवक की बलि

झांसी, 13 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में एक तालाब किनारे पुजा सामाग्री के साथ एक अज्ञात युवक का खून से सना व गला रेता शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया है। यह जानकारी सीओ ने दी।

नगर पुलिस क्षेत्राधिकरी (सीओ) जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि रविवार सुबह लक्ष्मी तालाब के पास बने चबूतरे में 25-30 साल के अज्ञात युवक का खून से सना और गला रेता शव बरामद हुआ है। शव के पास अगरबत्ती, नारियल व हवन में प्रयोग की जाने वाली अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस युवक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि चूंकि युवक का खून सना सिर चबूतरे पर रखा हुआ मिला है, इसलिए नरबलि की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...