IANS News

अफगानिस्तान : विस्फोट में 7 की मौत, गोलीबारी से दहला जलालाबाद

जलालाबाद (अफगानिस्तान), 13 मई (आईएएनएस)| जलालाबाद शहर में रविवार को दो विस्फोटों में एक हमलावर सहित करीब सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। विस्फोट और गोलाबारी से जलालाबाद दहल उठा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दोपहर के आसपास हुई जब सुसाइड जैकेट पहने आतंकवादियों ने स्वचालिक बंदूकों के साथ नंगरहार प्रांतीय सरकार के सीमा शुल्क व वित्त विभाग पर हमला कर दिया, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, अफगान विशेष अभियान बल विस्फोट के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचा और रविवार दोपहर बाद तक गोलीबारी होती रही।

विस्फोट में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

तालिबान आतंकवादी और इस्लामिक स्टेट के आतंकी नंगरहार प्रांत में सक्रिय हैं। नंगरहार प्रांत काबुल से 120 किमी पूर्व में है।

=>
=>
loading...