Regional

कश्मीर में लगातार 70वें दिन भी बंद

कश्मीर

कश्मीरश्रीनगर| कश्मीर में पिछले दो माह से भी अधिक समय से जारी हिंसा व तनाव के बीच प्रशासन ने शुक्रवार को श्रीनगर तथा कई इलाकों में कर्फ्यू व प्रतिबंध लगा दिए। अलगावादियों की ओर से आहूत बंद का शुक्रवार को 70वां दिन है। प्रशासन ने हालांकि यह नहीं बताया कि शुक्रवार को पूरी घाटी में कर्फ्यू रहेगा या नहीं, पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पैदल यात्रियों तथा वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं है।

घाटी में दो और घायलों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। पुलवामा जिले में पांच सितंबर को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में घायल हुए बासित मुख्तार (21) की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई।

कुलगाम जिले में पांच सितंबर को घायल हुए रासिक अहमद भट्ट (25) की भी गुरुवार को एक अस्पताल में मौत हो गई।

अलगाववादियों ने शुक्रवार को ताजा साप्ताहिक विरोध कैलेंडर जारी किया जो पहले की तुलना में अधिक उग्र है।

अलगाववादियों ने आगामी सात दिनों में दैनिक प्रदर्शनों और रैलियों का आह्वान करते हुए कहा कि बंद के दौरान किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

कश्मीर घाटी में पिछले 70 दिनों से सभी शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं।

=>
=>
loading...