National

द्वार छेकाई में ऐश्वर्या की बहनों ने मांगी इतनी बड़ी रकम, आखिर में इतने में हुई डील

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी हुई। उन्होंने राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के संग सात फेरे लिये। इस शादी के साथ ही बिहार के दो सियासी परिवारों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई। शादी में वर-वधु पक्ष में प्यार भरी नोंक-झोंक होती रहती है। ऐसी ही प्यार भरी नोंक-झोंक तेजप्रताप के द्वार छेकाई में हुई। दरअसल, ऐश्वर्या की बहनों ने द्वार छेकाई में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इस पर वर पक्ष की ओर से कहा गया कि 11 रुपये ले लें। हालांकि अंत में 50 हजार रुपये पर बात फाइनल हुई।तेजप्रताप यादव रविवार सुबह अपनी दुल्हन ऐश्वर्या राय को मायके से विदा कराकर घर लौटे। तेजप्रताप ने वधु ऐश्वर्या के साथ शनिवार देर रात तीन बजे, कौटिल्य मार्ग स्थित पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास पर सात फेरे व सात वचन लिए। देर रात्रि ही गुरहती, सिंदूरदान व अन्य विधान संपन्न हुए।शादी की पूरी रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अपने सगे संबंधियों एवं बारातियों के साथ विधि-विधान व मांगलिक कार्य में उपस्थित रहे। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय, मां पूर्णिमा राय व बहनें भी मांगलिक कार्य में शामिल हुईं।

Tejpratapराजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंडप में समधि मिलन किया और विवाह के पश्चात वर-वधु को हर-हर महादेव कहकर आशीर्वाद दिया। लालू ने वधु को वस्त्र व अन्य सामान भेंट किए। तेजस्वी प्रसाद यादव रात्रि में अपने संबंधियों के साथ पिता लालू प्रसाद को विधि विधान संपन्न कराने में मदद करते रहे।Tejpratapविदाई के दौरान वधु ऐश्वर्या फूट-फूट कर रोती रहीं। उनके माता-पिता भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए। विदाई के दौरान पूरा माहौल बेहद भावुक हो गया। 650शहनाई की धुनों के बीच तेजप्रताप अपनी दुल्हन को लेकर सफेद रंग की एसवीयू गाड़ी में विदा हुए। आगे जाकर, तेजप्रताप काले घोड़े पर सवार हो गए और ऐश्वर्या पालकी में बैठीं और दस सर्कुलर रोड रवाना हुए।

 

 

=>
=>
loading...