International

आईएस के खिलाफ चौथे दिन भी जारी रहा इराक का युद्ध

बगदाद | इराक के सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चौथे दिन भी अपनी लड़ाई जारी रखी। सुरक्षा बल चौथे दिन अनबर की प्रांतीय राजधानी शहर रमादी के मध्य भाग के करीब पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इराक और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन विमान द्वारा समर्थित इराक की सेना और आतंकवाद विरोधी सैन्य बल के जवानों की हौज जिले में आईएस आतंकवादियों के साथ काफी कड़ी भिड़ंत हुई।

जवानों ने जीत हासिल करते हुए हौज जिले के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को चौथे दिन के संघर्ष में सुरक्षा बलों ने बंदूकधारियों, अत्मघाती हमलावरों, कार बमों को लक्ष्य बनाया। हौज खास में हुई कड़ी भिड़ंत में आईएस के 60 आतंकवादी मारे गए, जबकि सुरक्षा बल के 15 जवानों की भी मौत हो गई। इस संघर्ष में 40 अन्य लोग भी घायल हुए।

=>
=>
loading...