RegionalTop News

10वीं में फेल हुआ बेटा, पिता ने पूरे मोहल्ले में बंटवाई मिठाई, जुलूस निकालकर की आतिशबाज़ी

भोपाल। अमूमन देखा जाता है कि बच्चा जब एग्जाम में फेल होता है तो माता-पिता उसको डांट लगाते हैं या ज्यादा सख्त हुए तो अपने बच्चे की पिटाई भी कर देते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान तो होंगे लेकिन आपकी हंसी भी छूट जाएगी।

यहां एक व्यक्ति ने 10वीं क्लास में अपने बेटे के फेल होने पर जोरदार पार्टी दी। पेशे से ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार व्यास ने पूरे मोहल्ले में मिठाइयां बंटवाई। इतनी ही नहीं उन्होंने रात होने पर मोहल्ले में जबरदस्त आतिशबाज़ी भी की।

सुरेन्द्र व्यास ने बताया, ‘इस पार्टी का मकसद अपने बेटे को प्रोत्साहित करना है। अक्सर ऐसा होता है कि परीक्षा में फेल होने के बाद बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं और तो और कई बार अपनी जिंदगी समाप्त करने तक का कदम उठा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे बच्चों को बताना चाहता हूं कि बोर्ड की परीक्षा ही जिंदगी की अंतिम परीक्षा नहीं होती है। जिंदगी में आगे बहुत सारे अवसर आते हैं। मेरा बेटा अगर फेल हुआ है तो वह अगले साल फिर से परीक्षा दे सकता है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH