Entertainment

पाकिस्तानी मस्जिद हमले में मरने वालों की संख्या 28 हुई

पाकिस्तान के मोहमंद एजेंसी जिले, आत्मघाती हमलावर, मरने वालों की संख्या 28blast in pakistan mosque
पाकिस्तान के मोहमंद एजेंसी जिले, आत्मघाती हमलावर, मरने वालों की संख्या 28
blast in pakistan mosque

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के मोहमंद एजेंसी जिले के एक मस्जिद में नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें मरने वाले की संख्या 28 तक पहुंच गई है। यह हमला शुक्रवार की नमाज अदा किए जाने के दौरान हुआ।

आत्मघाती हमलावर ने मोहमंद एजेंसी के अनबर तहसील में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें मारे गए लोगों में पांच बच्चे भी शामिल थे। इसमें अन्य 31 लोग भी घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए बाजौर एजेंसी, चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में भर्ती किया गया।

यह विस्फोट अफगानिस्तान सीमा से सटे मोहमंद कबायली जिले के बुटमानिया गांव में हुई, जहां सेना तालिबान के आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध कर रही है। सहायक राजनीतिक एजेंट नवीद अकबर ने कहा कि हमलावर ने शुक्रवार को चल रही नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में खुद को उड़ा लिया। इस हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।

=>
=>
loading...