Entertainment

अजय देवगन का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर कोई भी खबर आती है, तो हम उसको सच मान लेते हैं। एक बार भी ये नहीं सोचते है कि ये खबर सच है भी या नहीं। आखं बंद करके उस खबर पर भरोसा कर लेते है। हालंकि इन खबरों को फैलने से रोकना मुश्किल है। इस बार अफवाहों का शिकार हुए हैं, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन।दरअसल, सोशल मीडिया पर ये खबर आई थी कि एक्टर अजय देवगन का हेलीकॉप्टर महाबलेश्वर के पास क्रैश हो गया है। खबर थी कि अजय का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है और उसका पायलट मौके पर ही मर गया है।महाबलेश्वर की लोकल पुलिस ने अजय देवगन के बारे में जानकारी दी है, और इन खबरों का पर्दाफाश किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, ‘अभिनेता को लेकर जो मैसेज व्हाट्सअप पर वायरल हो रहा है, वो पूरे तरीके से फर्जी है। पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर ऐसे मैसेज कहां से आने शुरू हुए?महाबलेश्वर थाने के सीनियर अधिकारी ने कहा कि, ‘अजय देवगन के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर में अगर कोई भी सच्चाई होती तो सबसे पहले इसकी खबर हमें होती, लेकिन जांच पड़ताल के बाद ये पता चला कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।’ये सारी खबरें सरासर झूठी और फर्जी हैं। अजय देवगन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

=>
=>
loading...