International

चीन में मेरांती तूफान से 14 लोगों की मौत

मेरांती तूफान

मेरांती तूफान बीजिंग। इस साल के सबसे विनाशकारी तूफान मेरांती से चीन में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 अन्य लापता हैं। पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में तूफान मेरांती गुरुवार सुबह पहुंचा, जिसके बाद से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।

इस शक्तिशाली तूफान के कारण फुजियान में सात, झेजियांग में छह और ताइवान में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। वहीं, 14 अन्य लापता हैं।

स्थानीय सरकार के अनुसार, फुजियान में आए मेरांती तूफान के कारण करीब 331,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा और 1.7 अरब युआन (24.9 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है।

प्रांतीय सरकार ने तूफान से प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत के लिए छह करोड़ युआन आवंटित किए हैं।

फुजियान प्रांत से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि इस तूफान के कारण 19 सितम्बर तक तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है।

शंघाई के ‘फ्लड डिजास्टर एंड फ्लड कंट्रोल मेजरमेंट’ ने अपने विभाग और संगठनों से तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की है।

=>
=>
loading...