InternationalTop News

अमेरिका चाहता है द्विपक्षीय तरीके से सुलझे कश्मीर मसला

कश्मीर मसला, द्विपक्षीय तरीका, भारत और पाकिस्तान, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बीjohn kirby usa
कश्मीर मसला, द्विपक्षीय तरीका, भारत और पाकिस्तान, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी
john kirby usa

भारत और पाकिस्तान से अमेरिका का आग्रह

वाशिंगटन। कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों के बीच अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपने मसले द्विपक्षीय तरीके से सुलझानने चाहिए। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब संवाददाताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मसला उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों के संबंध में प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा, हमने पहले जो कहा है- हमारे इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय स्तर पर इस मसले को सुलझाएं

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह इस साल संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करते समय इस मसले को उठाएंगे। उन्होंने कश्मीर मसले पर 20 से अधिक विशेष दूत नियुक्त किये हैं, जो अमेरिका समेत पूरी दुनिया में यात्रा कर रहे हैं।

=>
=>
loading...