InternationalNational

ढूढ़ा गया 20 अरब सूर्य के आकार से भी बड़ा ब्लैक होल, धरती के करीब आया तो खत्म कर देगा सब कुछ

खगोल वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ब्लैक होल का पता लगाया है जो आकार में हमारे सूर्य से 20 अरब गुना बड़े हैं। और रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। यह खोज ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिकों ने की है।वैज्ञानिकों का दावा है कि ये ब्लैक होल इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि यह पूरी आकाशगंगा की तुलना में हजारों गुना अधिक उज्ज्वल है। खुद को बनाए रखने के लिए ये हर दो दिन में सूरज जितने विशाल खगोलीय पिंड को निगलता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे होल नॉर्मल नहीं हैं, क्योंकि ये ब्रह्मांड बनने के वक्त ही बन जाते हैं। ये ब्लैक होल पृथ्वी से काफी दूर है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये ब्लैक होल पृथ्वी के नजदीक होता तो धरती पर जीवन नामुमकिन हो जाता। इस ब्लैक होल से भारी मात्रा में पैराबैंगनी किरणें निकलती हैं, जो जीवन को नष्ट कर देता।यह ब्लैक होल हर 10 साल में एक प्रतिशत के आकार से बढ़ रहा है, लेकिन हाल के सालों में इसका आकार तेजी से बढ़ा है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर ये  आकाशगंगा में आ जाए तो चांद से कई गुना ज्यादा रोशनी पैदा करेगा। इसके आने से आकाशगंगा में इतनी रोशनी हो जाएगी कि बाकी सभी मौजूद तारों की रोशनी इसके सामने फीकी पड़ जाएगी।

=>
=>
loading...