Jobs & CareerNational

Breaking: रेलवे का फॉर्म भरने वालों के लिए बुरी खबर, 1 लाख पदों पर होने वाली परीक्षा…

रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों को इस खबर से तगड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि लगभग एक लाख भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं में देरी हो सकती है। बता दें कि इन एक लाख पदों के लिए रिकॉर्डतोड़ आवेदन किए गए। इन पदों के लिए लगभग 2 करोड़ 37 लाख लोगों ने आवेदन किया है। अगर देखा जाए तो हर एक सीट पर लगभग 237 दावेदार है। इन आवेदनों की छटाई में रेलवे प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।रेलवेइतनी बड़ी संख्या में आवेदन की वजह से सभी राज्यों में परीक्षा केंद्रो का चयन करना रेलवे प्रशासन के लिए दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है। परीक्षा केंद्रो के चयन के बाद ही रेलवे अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वितरण और परीक्षा कराने की स्थिति में होगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरवरी में अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मई में प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।रेलवेलेकिन एक लाख रिक्त पदों के लिए दो करोड़ 37 लाख आवेदन आने से रेलवे सकते में है। सभी आवेदनों की छटनी में रेल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए आयु, शैक्षिक योग्यता और फीस में संशोधन किए जिस वजह से भी अधिकारियों को काफी मेहतन करनी पड़ रही है।

फरवरी-मार्च में रेलवे दावा कर रहा था कि दिसंबर 2018 तक प्रवेश पत्र जारी करने, परीक्षा कराने, फिजिकल-मेडिकल टेस्ट आदि पूरा कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि परीक्षा समय पर आयोजित नहीं हो सकेगी।

=>
=>
loading...