Regional

आसाराम के पैर छूने की होड़ में हिलने लगा प्लेन

नाबालिग से रेप के आरोपी स्वयंभू संत आसाराम, समर्थकों के हंगामे का मामला, पैर छूने की होड़वायुयान में आसाराम
नाबालिग से रेप के आरोपी स्वयंभू संत आसाराम, समर्थकों के हंगामे का मामला, पैर छूने की होड़
वायुयान में आसाराम

समर्थकों के चुप होने पर आसाराम कर रहे थे इशारा

नई दिल्ली। नाबालिग से रेप के आरोपी स्‍वयंभू संत आसाराम तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए जोधपुर से दिल्ली जाने के दौरान प्‍लेन में उनके समर्थकों के हंगामे का मामला सामने आया है। जोधपुर से दिल्ली के लिए प्लेन के सफर के दौरान 70 में से 35 सीटों पर आसाराम के समर्थकों ने कब्जा जमा लिया। प्लेन टेक ऑफ करते ही समर्थकों में नाबालिग से रेप के आरोपी आसाराम के पैर छूने और आशीर्वाद लेने की होड़ मच गई, जिसके कारण प्लेन हिलने लगा।

यह देखकर पायलट के होश उड़ गए, उन्होंने समर्थकों को सीट बेल्ट बांधने और आराम से बैठने की अपील की। इसके बाद ही जैसे-तैसे समर्थक शांत हुए और प्लेन ने दिल्ली में सही सलामत लैंड किया। वहीं इस हंगामे से आसाराम को ले जाने वाले पुलिसकर्मी खासे नाराज नजर आए।

हालांकि आसाराम के समर्थकों ने प्लेन में सवार होने से पहले एयरपोर्ट पर भी काफी हंगामा किया था लेकिन वहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण उन्हें आसाराम के नजदीक नहीं फटकने दिया गया। पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि कई बार समर्थक चुप हो जाते तो आसाराम खुद उन्हें इशारा कर उकसा देते।

=>
=>
loading...