BusinessJobs & CareerNational

एक छोटे से आईडिया ने बदल दी इस शख्स की जिंदगी, हर साल कमा रहा है 15 करोड़ रुपए!

एक कहावत आप सबने सुनी होगी, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं है। इसी बात को तेलंगाना के डॉ रवींद्र रेड्डी ने सच कर दिखाया है। कुछ करने की चाहत रखने वाले रेड्डी ने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू किया। 10 लाख रुपए लोन लेकर उन्होंने पोल्ट्री फार्म की शुरुआत की जिसका आज सालाना टर्नओवर 15 करोड़ रुपए हो गया है। तेलंगाना के 46 वर्षीय डॉ रवींद्र रेड्डी पोल्ट्री साइंस में डॉक्टरेट हैं। उनके पास पॉल्ट्री सेक्टर में काम करने का 12 साल का अनुभव है। पोल्ट्री फार्म शुरू करने से पहले वो एक जानी-मानी कंपनी में अच्छी सैलरी पर काम करते थे। इस सेक्टर में 12 साल का अनुभव होने की वजह से उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बनाया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी।  नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने एग्री क्लिनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर्स स्कीम से ट्रेनिंग ली और फिर अपने बिजनेस की शुरुआत की। उनकी सफलता की कहानी एग्री क्लिनिक ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की है। एसीएंडएबीसी से ट्रेनिंग लेने के बाद डॉ रेड्डी ने एक सरकारी बैंक से 10 लाख रुपए का लोन लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की। इस लोन पर उन्हें नाबार्ड से 36 फीसदी सब्सिडी मिली। आज रेड्डी रिसर्च एंड लैब्स (आरआऱ लैब्स) का पोल्ट्री बिजनेस वेंचर्स में एक नाम है। उनके पास तेलंगाना में 24 एकड़ जमीन है, जिसमें रिसर्च लैबोरेट्री और पॉल्ट्री फीड यूनिट है।  10 लाख रुपए से शुरू किया गया आरआर लैब्स का बिजनेस आज सालाना 15 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वो अपने फर्म में 56 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। वहीं 30 जिलों में किसानों को सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा वो असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश के राज्यों में फर्टाइल एग्स की डिमांड को पूरा कर रहे हैं।

=>
=>
loading...