International

सीरिया में सहायता काफिले पर हमले से संयुक्त राष्ट्र नाराज

संयुक्त राष्ट्र, सीरिया के विशेष दूत, अलेप्पो प्रांत, सहायता काफिले पर हवाई हमला, प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिकun spokesperson stephane dujarric
संयुक्त राष्ट्र, सीरिया के विशेष दूत, अलेप्पो प्रांत, सहायता काफिले पर हवाई हमला, प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक
un spokesperson stephane dujarric

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सीरिया के विशेष दूत ने अलेप्पो प्रांत में यूएन के सहायता काफिले पर हवाई हमले पर नाराजगी जताई है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में यूएन के विशेष दूत स्टफन डी मिस्तूरा ने कहा, “इस हमले पर हम बेहद नाराज हैं। अलग थलग पड़ गए नागरिकों की सहायता के लिए अनुमति और तैयारी की लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस काफिले को भेजने की नौबत आई थी।”

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने सोमवार को कहा कि उर्म अल कुब्रा इलाके में सीरियाई अरब रेड क्रेसेंट सेंटर के बाहर खड़े काफिले के 31 ट्रकों में कम से कम 18 पर हमले किए गए। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि एक काफिले पर हमले हुए हैं। हम और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।” सीरिया के हालात पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन आब्जरवेटरी फार ह्यूमन राइट्स का दावा है कि सीरियाई या रूसी जंगी हवाई जहाजों ने हमले किए जिसमें रेड क्रेसेंट के 12 चालक मारे गए।

=>
=>
loading...