NationalTop News

भारत का काउंटर अटैक, उरी में मुठभेड़ के दौरान दस आतंकी ढेर

उरी में आतंकी हमला, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन, गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब, दस आतंकवादियों को मार गिरायाcounter attack of army on uri sector
उरी में आतंकी हमला, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन, गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब, दस आतंकवादियों को मार गिराया
counter attack of army on uri sector

पाकिस्तानी सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

नई दिल्ली। उरी में आतंकी हमले के दो दिन बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए इसी सेक्टर में सीमापार से गोली बारी कर रही है। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान भारतीय सेना ने उरी सेक्टर के लच्छीपुरा में दस आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जाता है कि करीब 15 आतंकवादी सीजफायर उल्लंघन के दौरान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक अभी वहां और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इस बीच भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर विएना से भारत लौट आए हैं। 28 सितंबर तक उन्हें दौरे पर रहना था। माना जा रहा है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली में हो रही अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए उन्हें वापस बुलाया गया है। उधर, उरी में हुई घुसपैठ में गलतियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि श्रीनगर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गृह सचिव प्रदेश के गवर्नर एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और सुरक्षा तंत्र के कुछ आला अधिकारियों से मिलेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से छोटे और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की है। हालांकि भारतीय चौकियों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। भारतीय सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की। उल्लेखनीय है कि रविवार तड़के सीमा के निकट उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों पर आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था जिसमें 18 जवानों की मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...