IANS News

पाकिस्तान आम चुनाव में 13 ट्रांसजेंडर चुनाव लड़ेंगे

इस्लामाबाद, 24 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान में इस साल होने जा रहे आम चुनाव में 13 ट्रांसजेंडर चुनाव लड़ेंगे। इनमें से दो नेशनल असेंबली जबकि बाकी प्रांतीय असेंबली के चुनाव लड़ने जा रहे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ऑल पाकिस्तान ट्रांसजेंडर इलेक्शन नेटवर्क (एपीटीईएन) और पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने संयुक्त रूप से आयोजित नेशनल कंसल्टेशन में बुधवार को इसकी जानकारी दी।

इस दौरान सभी संभावित उम्मीदवार और विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के प्रतिनिधि सामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी मांगें और पाकिस्तान में राजनीतिक समावेशन और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सशक्तिकरण के महत्व पर अपनी बात रखी।

एपीटीईएन ने कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम साझा किए, जिनमें फरजाना रियाज (एनए-33), आरजू खान (पीके-33), लुबना (पीपी-26), कोमल (पीपी-38), मैडम भुट्टो (पीपी-189), नायाब (एनए-142), नदीम कशिश (नेशनल असेंबली के लिए उम्मीदवार), आशी (पंजाब से उम्मीदवार) शामिल हैं।

=>
=>
loading...