International

फ्रांस में अफ्रीकी ‘स्पाइडरमैन’ आया सामने, चौथी मंजिल पर लटके बच्चे को 30 सेकंड में बचाया

आपने स्पाइडर मैन फिल्म देखी होगी और उससे जुड़ी रोमांचक कहानियां भी सुनी होगी, लेकिन पेरिस के लोगों ने उस समय सही मायने में ‘स्पाइडर मैन’ को देखा जब एक मासूम खेलते हुए एक इमारत की चौथी मंजिल से लटक गया था।

22 साल के मामौदो एक अपार्टमेंट के पास से गुजर रहें थे तभी उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट की बालकनी से एक बच्चा लटक रहा है। बच्चे को बचाने के लिए महज 30 सेकेंड में ही मामौदो बालकनी के सहारे अपार्टमेंट की चार मंजिलों तक चढ़ गए और बच्चे को गिरने से बचा लिया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मामौदो वाकई असाधारण तरीके से फुर्ती के साथ एक बालकनी से दूसरी बालकनी पर चढ़ते हुए बच्चे को गिरने से बचा लेता है। यहां लोग उसे स्पाइडरमैन कह रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद फ्रांस के प्रेसिडेंट इमेन्युल मैक्रो ने गसामा को बुलाया है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि माली प्रवासी को इस जाबाजी के लिए फ्रांसीसी नागरिक बनाया जाएगा।

=>
=>
loading...