IANS News

आईओएस 11.4 अपडेट बढ़ाएगा होमपैड का अनुभव

सैन फ्रांसिस्को, 30 मई (आईएएनएस)| एप्पल ने अगले हफ्ते होनेवाले वैश्विक डेवलपर कांफ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) 2018 से पहले सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जो आईक्लाउड में एयरप्ले 2 या बहुकक्ष ऑडियो और आईमैसेज जैसे फीचर जोड़ेगा। आईफोन मेकर ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, एप्पल का वायरलेस स्पीकर होमपॉड अब और अधिक बेहतर श्रवण अनुभव मुहैया कराएगा। आईओओस 11.4 में होमपॉड स्टीरियो को पेयर करने की सुविधा के साथ ही एक नया बहुकक्ष ऑडियो सिस्टम होगा।

एयरप्ले 2 होमपॉड्स में स्टीरियो ड्यूअल-होमपॉड म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा देगा।

कंपनी ने कहा, इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सबसे उन्नत वॉयरलेस बहुकक्ष ऑडियो सिस्टम है, जो एयरप्ले 2 का प्रयोग से किसी भी कमरे से किसी भी कमरे म्यूजिक बजा सकते हैं, एक कमरे से दूसरे कमरे में म्यूजिक ले जा सकते हैं या आईओएस डिवाइस, होमपॉड, एप्पल टीवी या केवल सीरी को कहकर एक ही गाना हर जगह बजा सकते हैं।

आईओएस 11.4 का एक अन्य महत्वपूर्ण फीचर आईक्लाउड में मैसेजेज को जोड़ा है, जो सभी डिवाइसों के साथ सिंक करता है और डिलीट करने पर हर जगह से डिलीट हो जाता है।

=>
=>
loading...