Business

ईरान की इराक के केआरजी के कच्चे तेल की अदला-बदली की योजना

ईरान, इराक, केआरजी के कच्चे तेलcrude oil
ईरान, इराक, केआरजी के कच्चे तेल
crude oil

तेहरान। ईरान ने इराक के केआरजी (कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार) के कच्चे तेल को ईरान की फारस खाड़ी के बंदरगाहों पर ले जाने की योजना बनाई है। ईरान के रहाम रिफाइनरी बोर्ड के अध्यक्ष अब्दोलरासुल मिरजाई का कहना है कि इस योजना के तहत ईरान केआरजी से प्रतिदिन 100,000 बैरल तेल का आयात कर उसे ईरान की रिफाइनरियों में संशोधित करेगा।

इस योजना के मुताबिक, ईरान, केआरजी से प्रतिदिन 100,000 डॉलर बैरल कच्चे तेल का आयात करेगा। मिरजाई का कहना है कि ईरान इसी के अनुरूप तेल की समान मात्रा केआरजी के अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को आपूर्ति करेगा।

=>
=>
loading...