LifestyleNationalOdd & Weird

इन होटलों में रुकने की है इतनी कीमत, उतने में खरीद लेंगे आलिशान घर!

जब कभी हम बाहर घूमने जाते है तो होटल में रोकते है। होटल में रोकना आम बात है। लेकिन क्या आपको जानते है कि कुछ ऐसे होटल भी हैं, जिसके एक रात के किराए में गांव में एक पूरा घर खरीदा जा सकता है या एक बड़े शहर में घर का डाउन पेंमेंट भरा जा सकता है और ये सारे होटल हमारे ही देश भारत में मौजूद है। चलिए जानते हैं कि भारत के सबसे महंगे और आलिशान होटल में शामिल 5 लग्जरी होटलों के बारे में –ताज महल पैलेस – मुंबई का यह होटल ताज महल देश की सबसे पुरानी और लग्जरी होटलों में से एक है, जो अपनी मेहमान नवाजी के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। हमारे देश का यह पहला होटल था, जिसमें बिजली थी और इसमें दुनिया की सबसे बड़ी नामचीन हस्तियां रह चुकी हैं। जिस दिन ताज का उद्घाटन हुआ था, उस दिन इस होटल में 17 लोग ठहरे थे और तब एक रात के लिए कमरे की बुकिंग की कीमत 10 रुपये थी पर बदलते वक्त के साथ आज इस होटल में लग्जरी कमरे में एक रात रहने की कीमत 9 लाख रुपये है।द ताज लेक पैलेस – उदयपुर में स्थित द ताज लेक पैलेस देश में सबसे आलिशान होटलों में से एक है। झील के बीच बसी इस होटल की खूबसूरती देखते ही हमारा मन मोह लेती है। इसे दुनिया के सबसे रोमांटिक होटलों में माना जाता है। सन् 1746 में बने इस महल को बाद में होटल में तब्दील कर दिया गया और इसमें एक रात रहने की कीमत 25000 रुपये से शुरू होती है।द उमेद भवन जोधपुर – जोधपुर का उमेद भवन पैलेस बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक निवास स्थान है। जोधपुर की रॉयल फैमिली के द्वारा इसका निर्माण किया गया था और आज इसमें 347 कमरे हैं। इस पैलेस कम होटल में एक रात बिताने की कीमत 60 हजार रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक है। अगर आप महारानी और महाराजा स्टूड में रहना चाहते हो तो आपको 8,80,000 रुपये तक देने होंगे।फलकनुमा पैलेस – हैदराबाद की फलकनुमा पैलेस देश की सबसे लग्जरी होटलों में शुमार है। इसका विस्तार 32 ऐकड़ में फैला हुआ है। फलकनुमा पैलेस का निर्माण 3 मार्च 1884 के दिन शुरू किया गया था और इसे पूर्ण रूप से इटालियन पत्थरों से बनाया गया है। इस होटल के सबसे सस्ते कमरे का एक रात का किराया 33000 रुपये है, जबकि रॉयल कमरे में एक रात रहने का किराया 7 लाख रुपये तक है।ओबेरॉय अमरविलास – आगरा की होटल ओबेरॉय अमरविलास भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। यह देश के सबसे मशहूर और महंगे होटलों में से एक है और यहां पर एक रात रुकने का किराया 30,000 रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक है।

=>
=>
loading...