Top NewsUttar Pradesh

अब पढ़ेगा हर बच्चा, 20 प्राथमिक विद्यालय बनेंगे मॉडल, सरकारी स्कूलों का होगा आधुनिकीकरण

लखनऊ। राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा व्यवस्था का मज़बूत होना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए सरकार और व्यवस्था की ओर से लगातार कई प्रयास किए जाते रहते हैं। इसी के तहत लखनऊ के सभी प्राथमिक और सरकारी स्कूलों को एक नई खुशखबरी मिलने वाली है।

5 फरवरी को लखनऊ में प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था। तब से स्कूलों की गुणवत्ता को लेकर कई आधुनिक प्रयास किए जा रहे हैं।

2 जून को लखनऊ में HCL फाउंडेशन की हेड, लखनऊ डीएम और BSA लखनऊ के बीच एक ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस MOU के तहत लखनऊ के 20 प्राथमिक विद्यालय मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे और सरकारी स्कूलों का आधुनिकरण किया जाएगा।

शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास होते रहने चाहिए और इन प्रयासों की प्रशंसा सभी को करनी चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH