IANS News

फ्रेंच ओपन : हालेप क्वार्टर फाइनल में, वोज्नियाकी बाहर

पेरिस, 4 जून (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप ने सोमवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट-फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि दूसरी सीड डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी को अप्रत्याशित हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा। हालेप ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में एलिसे मेर्टेंस को मात देकर अंतिम-8 का सफर तय किया। वहीं वोज्नियाकी के सफर पर 14वीं सीड रूस की दारिया कासाट्किना ने विराम लगा दिया।

हालेप ने महज 59 मिनट तक चले मुकाबले में मेर्टेंस को 6-2, 6-1 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना रूस की कैरोलिना गार्सिया और जर्मनी की एंजेलिके केर्बर के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

कासाट्किना ने वोज्नियाकी को 7-6 (7-5), 6-3 से मात दी। अंतिम-8 के मुकाबले में कासाट्किना अमेरिका की स्लोने स्टीफंस के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी।

=>
=>
loading...