NationalRegionalTop News

दादी की रसोई में मिलता है सिर्फ 5 रुपये में 5 स्टार जैसा भोजन

जी हाँ आज के समय में जहाँ हर तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है तो वहीँ एक जगह ऐसी भी जहाँ सबसे सस्ता और लाजवाब खाना मिलता है। वो जगह है ‘दादी की रसोई’।

दादी की रसोई’ नोएडा के सेक्टर 29 के गंगा शॉपिंग मॉल में है। जिसका संचालन अनूप खन्ना करते है। दादी की रसोई’ की शुरुवात अगस्त 2015 में हुयी, इस रसोई में भिखारी हो या मध्यम वर्ग के लोग सभी एक लाइन में लग के मात्र 5 रुपये देकर भोजन करते हैं।

यह पर रोजाना लगभग 500 से भी ज्यादा लोग ‘दादी की रसोई’ में भोजन करते हैं। दादी की रसोई’ रोजाना 12 बजे २ तक तक जनता की सेवा में खुली रहती है।

दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना ने बताया कि एक दिन उनकी माँ ने उनसे कहा शहर में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो पैसे के आभाव के कारण भोजन नहीं कर पाते और उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ता है।

तो क्या तुम अपनी कमाई से मेरे लिए कुछ पैसे इन गरीब लोगों के लिए खर्च कर सकते हो।

खन्ना ने उसी दिन से ये प्रण लिया कि वे अपनी माँ की खुशी के लिए गरीबों के लिए कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे उन्हें अपने बेटे पर गर्व हो।

आपको बता दे दादी की रसोई के आम आदमी ही नहीं बल्कि नेता भी मुरीद हैं।

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दादी की रसोई की विशेषता जानकर संयोजक अनूप खन्ना को अपने दिल्ली स्थित आवास पर बुलाया था।

जहाँ सपा सुप्रीमों ने दादी की रसोई की जमकर तारीफ की थी।

 

 

=>
=>
loading...