IANS News

फीफा विश्व कप : कोलंबिया की टीम रूस पहुंची

कजान (रूस), 13 जून (आईएएनएस)| कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम फीफा विश्व कप के लिए रूस पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया टीम का विमान कजान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा।

इसके बाद कोलंबिया टीम कजान एरीना से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने होटल लक्जीरियस स्की रिसॉट के लिए रवाना हुई।

साल 2003 में खुला यह रिसॉट एक ऐसे स्थान पर स्थित है, जहां वोल्गा, स्वियागा और सुलिस्ता नदियां आकर मिलती हैं।

कोलंबिया फुटबार संघ के प्रमुख रेमोन जेसुरुन ने कहा, यह परिसर उन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है, जिसकी मांग हमारे तकनीकी स्टाफ ने की थी।

कोलंबिया की टीम स्वियागा स्टेडियम में अभ्यास करेगी, जो होटल के पास ही है। स्थानीय आयोजकों ने टीम की जरूरतों के मुताबिक इसे तैयार किया हुआ है।

फीफा विश्व कप में कोलंबिया टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 जून को जापान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।

इसके बाद कोलंबिया टीम ग्रुप स्तर पर पोलैंड और सेनेगल के खिलाफ मैच खेलेगी।

=>
=>
loading...