IANS News

फुटबाल विश्व कप के लिए रूस तैयार : पुतिन

मॉस्को, 13 जून (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को यहां जारी 68वीं फीफा कांग्रेस में अचानक उपस्थित होकर सबको चौंका दिया। उन्होंने संक्षिप्त भाषण दिया और फुटबाल विश्व कप के लिए पूरे विश्व से आए लोगों का अभिनंदन किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा और रूस के लोगों द्वारा किए गए ‘नतीजा देने वाले कामों’ की प्रशंसा करते हुए पुतिन ने कहा कि विश्व कप के लिए रूस पूरी तरह से तैयार है। वह सभी फुटबाल प्रशंसकों की सुरक्षा और सुविधा का आश्वासन देता है।

पुतिन ने कहा, यह विश्व कप रूस के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है, सभी रूसी नागरिकों के सपने सच हो गए हैं।

रूस में 14 जून से फीफा विश्व कप की शुरुआत हो रही है। गुरुवार शाम को पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा।

=>
=>
loading...