InternationalTop News

सीरिया में विवाह समारोह में आत्मघाती हमला, 30 मरे

सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाका, कुर्दिश विवाह समारोह, आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौतsuicide bomber in syria wedding party
सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाका, कुर्दिश विवाह समारोह, आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौत
suicide bomber in syria wedding party

दमिश्क। सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाका में एक कुर्दिश विवाह समारोह में सोमवार को आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 घायल हो गए। सीरिया के नेशनल टीवी ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ के हवाले से बताया कि हसाका और कामिशली के बीच स्थित एक विवाह समारोह के हॉल में आत्मघाती हमलावर ने स्वयं में विस्फोट कर दिया। इस संस्था का कहना है कि यह विस्फोट समारोह के दौरान हुआ। घायलों की अधिकाधिक संख्या की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

=>
=>
loading...