National

गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों का जवाब देने की जरूरत नहीं : नायडू

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, सर्जिकल स्ट्राइक्स, विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियांM. Venkaiah Naidu
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, सर्जिकल स्ट्राइक्स, विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां
M. Venkaiah Naidu

नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स पर विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों और मांगों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना की प्रतिबद्धता पर भारत के किसी भी नागरिक को संदेह नहीं है।

एक आधुनिक सामाजिक ढांचा के उद्घाटन समारोह के इतर यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा, “मैं नहीं समझता कि किसी अन्य भारतीय नागरिक को सेना की साख और प्रतिबद्धता पर कोई शक है।”

गत 28-29 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के सात लांच पैडों पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे कहा, “सेना ने सराहनीय काम किया है और इसको लेकर पूरा देश खुश है और पूरी दुनिया ने इसे स्वीकार किया है।” नायडू ने कहा कि कांग्रेस को पहले ही अपनी भूल का एहसास हो गया है और उसने अपनी पार्टी के नेताओं के इस तरह के बयानों से खुद को अलग कर लिया है।

=>
=>
loading...