Regional

छात्रा पर थी टीचर की गंदी नज़र, गिफ्ट में मोबाइल देकर बोला- अब इसी पर होगी तुम्हारी एक्सट्रा क्लास

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में एक शिक्षक ने छात्र-शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। यहां एक शिक्षक की गंदी नज़र अपनी ही छात्रा पर पिछले कई दिनों से थी। गर्मी की छुट्टियों के एक दिन पहले टीचर ने दबाव बनाकर छात्रा को एक मोबाइल गिफ्ट दिया। वह इस छात्रा से अकेले में बात करना चाहता था। छात्रा को मोबाइल देने के बाद वह अक्सर उससे अकेले में बातें करता रहता था।

एक दिन छात्रा के भाई ने उसे शिक्षक से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लड़की से पूरा मामला जानने के बाद परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया। जिसके बाद छात्रा के परिजन स्कूल खुलने का इंतजार करने लगे। स्कूल खुलने ले पहले ही दिन छात्रा का भाई कुछ गांव वालों के साथ वहां पहुंचा जिसके बाद उन्होंने रमेश रावत को ढूंढना शुरू कर दिया।

शिक्षक के मिलते ही उन सबने मिल कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने शिक्षक का बीच- बचाव किया। साथ ही इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करने को कहा। मिली शिकायत के बीच इस घटना की जांच के लिए एक टीम भी गांव आने वाली है। फिलहाल आरोपी टीचर वहां से फरार हो गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH