IANS News

हीदर लॉकलीयर ड्रग्स के संभावित ओवरडोज के बाद अस्पताल में भर्ती

लॉस एंजेलिस, 26 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री हीदर लॉकलीयर पुलिस अधिकारी पर हमले के मामले में जेल से रिहा होने के कुछ घंटों बाद अस्पताल में भर्ती हो गईं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, पैरामेडिक्सएवं वेंचुरा काउंटी शेरिफ के डेप्युटी को हीदर (56) के घर पर ड्रग्स की संभावित ओवरडोज से बिगड़ी हालत का उपचार करने के लिए बुलाया गया।

वेंचुरा काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता कैप्टन गारो कुरेदजियान ने कहा कि डेप्युटीज को ईएमटी को सहयोग देने के लिए बुलाया गया और मेडिकल इमरजेंसी के लिए जिस पते पर मदद पहुंची वह हीदर का घर था। अभिनेत्री को ‘लास रोबल्स हॉस्पिटल एंड मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया है।

लॉकलीयर सोमवार सुबह हिरासत से रिहा हुई थीं।

=>
=>
loading...