NationalTop News

इस कैंटीन में मिलता है सबसे सस्ता भोजन, लेकिन गरीबों को खाना Not allowed है

साभार - INTERNET

फर्ज़ करिये कि आपको पता चले कि किसी कैंटीन में बढ़िया खाना काफी सस्ता मिलता है। इतना सस्ता की मात्र 30 रुपये में आप पांच सितारा रेस्तरां वाली गुणवत्ता का भोजन कर लें। यकीनन उस रेस्तरां में खाने वालों की भीड़ टूट पड़ेगी। अपने देश में एक जगह ऐसी ही सस्ती कैंटीन है जहां बढ़िया गुणवत्ता वाले भोजन बेहद ही सस्ते में उपलब्ध हैं। लेकिन इस कैंटीन में गरीबों को खाना मना है।

साभार – INTERNET

थाली – जानकारी के अनुसार संसद की कैंटीन में करीब 76 लजीज व्यंजन मिलते है। जिनमें वेज बिरयानी से लेकर मटन, चिकन बिरयानी भी शामिल हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की यहाँ एक थाली की कीमत 29 रुपये है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 500 से 600 रुपये तक होती हैं।

संसद कैंटीन की रेट लिस्ट –

साभार – INTERNET

चाय 1 रुपये, मसाला डोसा 6 रुपये, सूप 5.50 रुपये।

चावल 2 रुपये प्लेट, चपाती 1 रुपये, दाल 1.50 रुपये।

वेज पुलाव 18 रुपये, वेज थाली 12.50 रुपये।

चिकन करी 20.50 रुपये, मटन करी 29 रुपये, चिकन बिरयानी 51 रुपये।

साभार – INTERNET

बता दें की सांसदों का वेतन करीब 80 हजार रुपये होता है, इसके अलावा अलग से कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं। संसद के कैंटीन में खाने- पीने के लिए एक साल में करीब 14 करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सिडी दी जाती हैं।

=>
=>
loading...