International

ईरान ने यमन में सऊदी गठबंधन के हमले की निंदा की

यमन की राजधानी सना, यमन में हवाई हमला, ईरान ने की निंदा, 150 से अधिक लोगों की मौतair attack in yemen
यमन की राजधानी सना, यमन में हवाई हमला, ईरान ने की निंदा, 150 से अधिक लोगों की मौत
air attack in yemen

तेहरान| ईरान ने यमन की राजधानी सना में एक शोकसभा के दौरान सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों की निंदा की। इस हमले में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 500 घायल हो गए। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासमी ने शनिवार को कहा कि सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा किए गए सैन्य हमले पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी दुखद है। इस हमले में निर्दोषों को जान गंवानी पड़ी।

कासमी ने कहा कि हमलावरों को रोकना होगा और यमन के सभी पक्षों को साथ मिलकर गंभीर वार्ता करनी होगी, ताकि समस्या का समाधान निकल सके। उन्होंने शोकसभा को निशाना बनाकर किए गए इस हमले को ‘अमानवीय’ और ‘जघन्य अपराध’ बताया और कहा कि ईरान पीड़ितों के परिवार के साथ है।

सना में शनिवार दोपहर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने एक शोकसभा के दौरान हवाई हमले किए। खबरों के मुताबिक, इसमें बड़ी संख्या में ईरान समर्थित शिया हौती सदस्य और उनके सहयोगी पूर्व यमनी राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह भी मौजूद थे।

=>
=>
loading...