NationalOdd & WeirdTop News

यह करोड़पति गेंदबाज के पिता आज भी बिस्कुट बेचने को है मजबूर, वजह है हैरान करने वाली

 

नई दिल्ली। एक पिता हमेशा चाहता है कि उसके बेटे को किसी चीज की कमी न हो। पिता हमेशा अपना पेट काटकर अपनी औलाद का पेट भरता है। लेकिन औलाद अपने पिता के इन सब चीजों को भूल जाता है और अपनी दुनिया में मशगूल हो जाता है। एक पिता अपनी आधी जिंदगी सिर्फ औलाद को उसके पैरों पर खड़ा करने में गुजार देता है।

चाहे वो कॉलेज की फीस हो या फिर बच्चों की तरफ से की गई कोई भी फरमाइश पिता किसी भी तरह से अपने बच्चों के लिए जुगाड़ करके वह चीज लाता है। ऐसे में हर औलाद का भी फर्ज बनता है कि वह बूढ़ापे में अपने पिता का सहारा बने। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्रिकेट की दुनिया का सबसे महान गेंदबाज है।

इस खिलाड़ी का नाम मुथैया मुरलीधरन है। मुथैया क्रिकेट की दुनिया में अबतक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह करोड़ो रुपए क्रिकेट से कमाते हैं लेकिन उनके पिता की माली हालत ठीक नहीं है। उनके पिता को इस बूढापे में भी बिस्कुट बेचकर अपनी जिंदगी बितानी पड़ रही है।  मुरलीधरन के पिता का नाम सिन्ना स्वामी है।

इस खिलाड़ी का नाम मुथैया मुरलीधरन है। मुथैया क्रिकेट की दुनिया में अबतक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह करोड़ो रुपए क्रिकेट से कमाते हैं लेकिन उनके पिता की माली हालत ठीक नहीं है। उनके पिता को इस बूढापे में भी बिस्कुट बेचकर अपनी जिंदगी बितानी पड़ रही है।  मुरलीधरन के पिता का नाम सिन्ना स्वामी है।

सिन्नासामी ने कहा, मैं अपने बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं अपने फायदे के लिए उसका नुकसान नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि मुरलीधरन के पास श्रीलंका के एक बड़े ब्रांड के बिस्किट के एंडोर्समेंट हैं और वे नहीं चाहते कि मुरलीधरन को इनसे होने वाली कमाई बंद हो जाए।

 

बेटे के बदौलत आलीशान घर और तमाम शान-ओ-शौकत होने के बावजूद मुरलीधरन के पिता बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। वे हमेशा एक सफेद रंग की लुंगी में नजर आते हैं।

=>
=>
loading...