IANS News

दिल्ली में एक परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्य रविवार को रहस्यमय परिस्थिति में मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरूष हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, इनमें से कुछ फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे।

अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्टया हमें लगा कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

यह परिवार बुराड़ी के संत नगर में अपने दोमंजिले घर में एक ग्रॉसरी की दुकान और प्लाइवुड की दुकान चलाता था।

अधिकारी ने बताया, दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी ने इसका कारण जानने के लिए घर के भीतर देखा तो पाया कि घर के कई लोग आंगन की जाली से लटके हुए हैं। पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

=>
=>
loading...