Regional

नेताओं ने अस्पताल जाकर जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली

jayalalithaa

चेन्नई| पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और कई पार्टियों के नेता रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का हालचाल जानने अपोलो अस्पताल गए। पिछले महीने मुख्यमंत्री जयललिता (68) को बुखार और डिहाड्रेशन की वजह से यहां अस्पताल में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने कहा था कि वह संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें रेसिपिरेटरी सपोर्ट पर रखा गया है।
नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि चिकित्सकों ने जयललिता की स्थिति में सुधार की बात कही है। जयललिता से अस्पताल मिलने जाने वालों में भाकपा नेता डी. राजा, तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष जी. के. वासन, तमिल मनीला कांग्रेस के नेता एस. थिरुनावुक्कारसर, एमएमके के नेता ए. एच. जवाहिरुल्ला और कई अन्य नेता शामिल थे। इन्होंने जयललिता के शीघ्र होने की कामना की। द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही अस्पताल जाकर उनका हालचाल ले चुके हैं। अन्नाद्रमुक के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जयललिता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थनाएं जारी हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar