IANS News

अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक अफगानिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान से वार्ता करेंगे

इस्लामाबाद, 2 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक द्विपक्षीय वार्ता के लिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के लिए राजनयिक प्रयासों पर जोर रहेगा।

सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो के प्रमुख उपसहायक सचिव एलिस वेल्स सोमवार को इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

वेल्स अफगानिस्तान का दो दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे।

=>
=>
loading...