International

थाईलैंड: 9 दिन बाद जिंदा मिले गुफा में फंसे 12 फुटबाल खिलाड़ी, बाहर आने में लग सकते हैं 4 महीने

माई साई (थाईलैंड)| उत्तरी थाईंलैंड के माई साई जिले में एक गुफे में फंसे फुटबाल टीम के 12 खिलाड़ियों और कोच को नौ दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को जिंदा ढूंढ लिया गया। टीम के 12 खिलाड़ी और कोच बाढ़ के पानी के कारण इस गुफा में फंस गए थे।

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने चियांग राय प्रांत के राज्यपाल नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न के हवाले से बाताया कि खिलाड़ी और काचे जिंदा हैं लेकिन उन्हें उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है।

राज्यपाल ने कहा, “मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हमने उनकी खोज कर ली है। चिकित्सक अभी उनकी जांच कर रहे हैं। वह उनका इलाज करेंगे ताकि उन्हें जल्द ही गुफा से बाहर निकाला जाए।”

बाहर निकलने के तीन तरीके :

थाईलैंड के अखबार द नेशन के मुताबिक रेस्क्यू टीम तीन तरीकों पर गौर कर रही है।

पहला– गुफा से बाहर निकल रही सुरंगों का सबसे सुरक्षित रास्ता ढूंढकर फुटबॉलरों को गोताखोरी सिखाई जाए और बाहर निकाला जाए।

दूसरा– रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत जो चिमनियां गुफा के अंदर ड्रिल की जा रही हैं, अगर वे एक सूखे स्थान तक पहुंचती हैं तो उनके जरिए बच्चों को बाहर निकाला जाए।

तीसरा– बाढ़ खत्म होने का इंतजार किया जाए। ये सबसे सुरक्षित तरीका है, लेकिन इसमें चार महीने तक लग सकते हैं।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH