City NewsRegional

स्कूल का फरमान, इस ख़ास रंग का इनरवियर ही पहनें छात्राएं

पुणे। पुणे के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने छात्राओं के लिए ऐसा अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है जिस पर बवाल मच गया है। इसमें स्कूल प्रशासन द्वारा लड़कियों को विशेष रंग के इनरवियर पहनने का निर्देश जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि ‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने छात्राओं को सफेद और बेज रंग के इनरवियर पहनने का फरमान जारी किया। इतना ही नहीं, स्कूल प्रशासन ने यह भी तय कर दिया कि लड़कियां कितनी लंबी स्कर्ट पहनेंगी। स्कूल प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है जो छात्राएं नियम का पालन नहीं करेंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उधर, स्कूल प्रशसन के इस फैसले पर बवाल मच गया है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि शिक्षा विभाग को इस मामले में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है है। तावड़े ने कहा कि यदि आवश्यकता होगी, तो हम कार्रवाई करेंगे।

विरोध के बाद एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक डॉ सुचित्रा करद नागारे ने कहा कि यह नियम एक नेक इरादे के तहत उठाए गए हैं और इसके पीछे छात्राओं और उनके-पिता को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH