International

सऊदी अरब के खिलाफ युद्ध शुरू होगा : यमन के पूर्व राष्ट्रपति

AliAbdullahSaleh_1854227cसना । यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने रविवार को सऊदी अरब के खिलाफ जल्द ही युद्ध शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने अपने समर्थकों से तब तक संघर्ष जारी रखने के लिए कहा जब तक कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना हवाई व जमीनी हमले न बंद कर दे। सालेह ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्विट्जरलैंड में प्रायोजित शांति वार्ता में अपनी जनरल पीपुल्स पार्टी और हौती शिया समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब को लंबी अवधि तक चलने वाले युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, जो जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने जनवरी के मध्य में शुरू होने वाली संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित आगामी शांति वार्ता की ओर संकेत करते हुए कहा, “युद्ध रुकने पर ही हम सऊदी अरब से सीधी वार्ता करेंगे और यह वार्ता भी सीधे सऊदी अरब से होगी, न कि उनके ‘किराये के टट्टओं से।” उन्होंने कहा, “युद्ध शुरू नहीं हुआ है। यदि सऊदी अरब और उनके पिछलग्गु (यमन सरकार) संयुक्त राष्ट्र या रूस के तत्वावधान में आयोजित शांति प्रक्रिया का समर्थन नहीं करते हैं तो यह जल्द ही शुरू होगा।”

=>
=>
loading...