Entertainment

‘संजू’ के नकली दोस्त को देखने के बाद सामने आए असली कमली, फिल्म देखते ही…..

साभार - INTERNET

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘संजू’बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कई नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। संजू मूवी पूरी तरह तीन लोगों के बीच घूमती है। एक खुद संजय दत्त और उनके पापा सुनील दत्त और तीसरा उनका दोस्त कमली।

साभार – INTERNET

अगर अपने संजय दत्त की बायोग्राफी “संजू” देखी होगी, उसको मालूम होगा कि ‘कमली’ कौन हैं? और जिन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, उन्हें भी हम बता दें कि फिल्म में कमलेश कन्हैयालाल ऊर्फ ‘कमली’ का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।

साभार – INTERNET

फिल्म में दिखाया गया है कि कमली संजय दत्त का सबसे अच्छा दोस्त रहता है और ड्रग्स छुड़ाने में उसकी मदद करता है। यहीं नहीं ‘कमली’ को संजय और सुनील दत्त के सबसे करीबी लोगों में दिखाया गया है। हालांकि अभी तक किसी को ‘कमली’ के बारे में नहीं पता था, लेकिन फिल्म आने के बाद सभी उनको खोजने में लग गए।

साभार – INTERNET

बता दें कि फिल्म में संजू के दोस्त का नाम कमली बताया गया है, लेकिन असल में उनका नाम परेश घेलानी है। फिल्म को देखने को बाद ना सिर्फ संजय दत्त भावुक हुए बल्कि उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी भी खुद के इमोशन्स पर काबू नही कर पाए और हाल ही में परेश ने अपने इमोशन्स को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक शानदार नोट लिखा है।

साभार – INTERNET

इस नोट में परेश ने लिखा है, ‘हमारी दोस्ती ने कई मुश्किलों का सामना किया। हम हर परिस्थिति में एक साथ डटे रहे और आज भी हम एक साथ ही है। संजू, मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। मुझे अपना समझने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरा सुरक्षाकवच बनने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरा साथ देने के लिए भी शुक्रिया। ये सफर हम दोनो के लिए आसान नही था और इस सफर में मैंने तुमसे हर मुश्किल घड़ी का कैसे सामना करते हैं ये भी सीखा। बीते समय की गलतियों को देखते हुए और इन सबसे निकलने के बाद जिस तरह के इंसान तुम बने हो वो काबिले तारीफ है। तुम जैसा दोस्त और भाई हर कोई चाहेगा।’

परेश ने आगे लिखा, ‘अब पूरी दुनिया हमारी कहानी साझा कर रही है। उस इंसान की कहानी जिसने अपनी जि‍न्दगी का हिस्सा मुझे बनाया और ये सिखाया की हर बार गिर कर कैसे खड़े होना है। इस वक्त मैं बहुत अलग-अलग इमोशन्स से गुजर रहा हूं। हम में से ऐसे कितने लोग है जो ये कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसा दोस्त है जो ना कि सिर्फ आपके बुरे वक्त में साथ हमेशा खड़ा रहता है बल्कि भाई और मेंटर की तरह भी साथ निभाता है।’

 

=>
=>
loading...