RegionalUncategorizedUttar Pradesh

पीछे हटे राजा भैया के पिता, अब नहीं होगा भंडारा

raja-bhaiya_e09298ca-c27f-11e5-b65a-c4d36a19bd7a

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने आखिरकार हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करने का फैसला किया है। हर वर्ष आयोजित होने वाला भण्डारा का आयोजन अब नहीं होगा।
गौरतलब है कि मुहर्रम पर हनुमान मंदिर में भंडारा कराने का ऐलान कर कुंडा में राजा भैया के पिता महराज उदय प्रताप सिंह ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया था जो अब उनके फैसले से थम गया है। सूत्रों के मुताबिक हाइकोर्ट की रोक के बावजूद राजा भैया के पिता जी मुहर्रम पर होने वाले ताजिये को ले जाने पर खलल डालने के लिए यह सब कर रहे हैं। जिसके चलते कुंडा के मुस्लिम समुदाय में तनाव व्याप्त था।

राजाभैया के पिता के इस फैसले से मुस्लिम समुदाय काफी तनाव व्याप्त था। उनका आरोप था कि हर साल जब भी मुहर्रम पड़ता है तो उदय प्रताप उसी दिन भंडारा कराने का ऐलान कर देते हैं। जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचता है। इस बार भी जब ऐसा हुआ तो लोगों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने भंडारा करने पर रोक लगा दी। काफी मशक्कत और राजनीति के बचाव के लिए उदयप्रताप आज अपने फैसले से पीछे हट गए।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht